Site icon Asian News Service

दुल्हन के जोड़े में महिला ने लगवाई वैक्सीन, वैक्सीनेशन के बाद हुई शादी, वायरल हुई तस्वीरें

Spread the love

पिछले एक साल से कोरोना वायरस माहामारी बीमारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है. लेकिन इस बार फिर वो और तेजी से फैल रहा है। हालंकि इस संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन तैयार हो गयी है। और तेजी से लोगों को लगाई भी जा रही है। इसके साथ ही सभी देश की सरकारें जनता से अपील कर रही है कि इस महामारी बीमारी से बचने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्शीन लगवाएं. हालंकि जनता भी जागरूक है और अपनी जान बचाने के लिए नियम का पालन भी कर रही है. ऐसे में अमेरिका की एक महिला वैक्सीनेशन लगवाने को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल वो महिला उस तस्वीर में अपने शादी के जोड़े में वैक्सीनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवाती नजर आ रही है। अमेरिका के बाल्टिमोर की बजाय सारा नाम की महिला ने अपनी शादी से जरूरी कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी समझा. तब वो अपने शादी के सफेद रंग के गाउन में ही वैक्सीनेशन सेंटर जाकर अपने नंबर आने पर वैक्सीन लगवाई. सारा के इस सहारनीय काम को देखते हुए मैरीलैंड चिकित्सा विश्वविद्यालय ने सोशल मीडिया के जरिए ट्विटर पर फोटो अपलोड कर दिया. साथ ही चिकित्सा विश्वविद्यालय ने सारा की 4 तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्सन में लिखा कि “यहां दुल्हन आती है”. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाजरा सारा ने वैक्सीन लगवाने के बाद एक भव्य समारोह के बजाए एक निजी कार्यक्रम में शादी की. जिसमें उन्होंने कोरोना जैसी भयानक बीमारी को देखते हुए अपनी शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होगे।

Exit mobile version