कोलकाता: 27 सितंबर (ए)
उन्होंने बताया कि पिया गोराई (30), उनकी बेटियां बैशाखी (13), पल्लबी (10) और सौरवी (06) शुक्रवार रात पुरुलिया के बंदोवन के लतापाड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिया अपने पति और बच्चों के साथ बंदोवन में रह रही थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को पिया का पति आनंद किसी काम से झारखंड गया था। जब वह रात लगभग 10 बजे लौटा, तो घर का दरवाजा बंद मिला। जब उसने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि उसकी पत्नी और बच्चे अंदर बेहोश पड़े हैं।’’
उन्होंने बताया कि कुछ पड़ोसियों की मदद से वह उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि चारों ने सोने से पहले मुरमुरे खाए थे, जिससे खाद्य विषाक्तता का संदेह पैदा होता है। उन्होंने कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी।