Site icon Asian News Service

फ्लाइट में महिला यात्री ने की ऐसी हरकत, लगा 5 लाख रुपए जुर्माना

Spread the love

यात्रा करते समय बहुत तरह के लोग अक्सर मिल जाते हैं। कुछ लोग गरम स्वभाव के होते हैं तो कुछ लोग नरम स्वभाव के होते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं कि तमाशा कर देते हैं। एक फ्लाइट में एक महिला ने यात्रा दौरान प्लेन का दरवाजा खोलने की कोशिश की। फ्लाइट ब्रिटेन के मैनचेस्‍टर शहर से तुर्की के अंतालया शहर जा रही थी। घटना सोमवार की बताई जा रही है। फ्लाइट हजारों फीट उपर जा चुकी थी और महिला दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगी। ‘द सन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला रॉडी कैथरीन बुश केबिन क्रू के सदस्‍यों से भी भिड़ गई। इस मामले में एयरलाइंस वालों ने महिला पर कार्रवाई की है। साथ ही इस पैसेंजर पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही एयरलाइंस कंपनी में सफर करने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस महिला का नाम रॉडी कैथरीन बुश है। महिला ने अचानक रोना शुरू कर दिया और फ्लाइट के अंदर यात्रियों पर चिल्लाने लगी। आरोप है कि कुछ यात्रियों को थप्पड़ भी मारे। Jet2 के मैनेजिंग डायरेक्‍टर फिल वार्ड ने बताया कि कैथरीन वार्ड का ये बर्ताव बिल्कुल स्वीकार नहीं था। इस तरह की घटनाएं काफी दुर्लभ होती है. महिला ने फ्लाइट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। इस हरकत से वहां के लोग काफी डर गए। वहीं एक और यात्री ने बताया कि वह लगातार शोर मचा रही थी। वहीं यात्रा खत्‍म होने के बाद Jet2 की ओर से सभी पैसेंजर्स को असुविधा के लिए माफी मांगने का मैसेज भेजा।

Exit mobile version