ईरान और इजराइल युद्ध के बाद खामेनेई पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

तेहरान: छह जुलाई (एपी) ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई इजराइल और ईरान के बीच 12 दिन जारी रहे युद्ध के बाद शनिवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए और उन्होंने आशुरा की पूर्व संध्या पर एक शोक समारोह में भाग लिया।

ईरान और इजराइल के बीच हुए युद्ध के दौरान खामेनेई के सामने नहीं आने से ऐसे संकेत मिले कि ईरान के सर्वोच्च नेता किसी बंकर में छिपे हैं। हालांकि, सरकारी मीडिया ने अपनी किसी भी खबर में यह पुष्टि नहीं की थी।इजरायल ने 13 जून को ईरान के खिलाफ भीषण हवाई हमला शुरू किया था, जिसमें शीर्ष ईरानी सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए थे। इजरायल ने ईरान के परमाणु  ठिकानों और सैन्य स्थलों को निशाना बनाया, जिसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल के ऊपर मिसाइलों और ड्रोन की बौछार कर दी थी।