उप्र : सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश रायबरेली
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

रायबरेली (उप्र), 20 जुलाई (ए) जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंशीगंज के पास रायबरेली- प्रयागराज राजमार्ग पर राख से लदा एक ट्रक कार पर पलट गया जिससे कार में सवार दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड निवासी राकेश अग्रवाल, उनकी पत्नी सोनम, बेटा आदित्य, बेटी तनशी, उनके दोस्त रचित अग्रवाल, उनकी पत्नी रुचिता और दो बच्चे रेयांश व रायशा मंगलवार की रात मुंशीगंज के पास होटल में खाना खाने गए थे। ये लोग कार से वापस लौट रहे थे तभी मुंशीगंज के पास पीछे से आ रहा ट्रक कार पर पलट गया । ट्रक में रखा लदी थी।

हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सभी को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने रुचिता (35), रेयांश (6), रायसा (9), राकेश (45) और सोनम (35) को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।

पुलिस ने देर रात ही शवों का पोस्टमार्टम कराया। क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि ट्रक चालक फरार है जिसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

FacebookTwitterWhatsapp