घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

मथुरा (उप्र), छह जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रिफाइनरी थाना क्षेत्र में एक कॉलोनी में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब मृतक की पत्नी उसे उठाने पहुंची। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना रिफाइनरी क्षेत्र की शिव-शक्ति एनक्लेव कॉलोनी में घर के दरवाजे के बाहर सो रहे व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी । उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह जब मृतक के परिजन जागे तो उन्हें हत्या की जानकारी हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान मृतक धर्मवीर सिंह (56) के रूप में की गयी है और वह मूलतः बलदेव थाना क्षेत्र के रहने वाले थे । उन्होंने बताया कि इन दिनों परिवार के साथ शिव-शक्ति एनक्लेव कॉलोनी में रहते थे।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात वे रोजाना की तरह घर के बाहर गली में सो रहे थे, रात को अज्ञात लोगों ने सरिया से पीट-पीटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

उन्होंने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस ने चार अलग-अलग टीमें बनाई हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp