जौनपुर: मडिय़ाहूं ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर,20 अक्टूबर (एएनएस)। भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मडिय़ाहूं ब्लाक प्रमुख के खिलाफ मुख्यमंत्री व जिलाध्यक्ष पर टिप्पणी करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ऋतुराज सिंह निवासी मालीपुर बदलापुर पड़ाव ने तहरीर दिया कि मडिय़ाहूं ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव निवासी औरइला द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री व जिलाध्यक्ष के खिलाफ वाट्सअप पर टिप्पणी कर वायरल किया था। पुलिस ने इस संबंध में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शहर कोतवाल संजीव मिश्रा द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले को लेकर क्षेत्र में अलग-अलग चर्चा का बाजार गरम है। इसे जमीनी विवाद से चर्चा में जोड़ा जा रहा है।

FacebookTwitterWhatsapp