जौनपुर में मुख्यमंत्री को युवक ने काला झंडा दिखाने का किया प्रयास,हुआ गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

 जौनपुर,31 अक्टूबर एएनएस। यूपी के जौनपुर जिले में मल्हनी उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के समर्थन में सिकरारा मे आयोजित एक सभा में शनिवार को भाषण दे रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक युवक ने काला झण्डा दिखाने का प्रयास किया तो पुलिस उसे दबोच कर थाने ले गयी, अचानक हुई इस वारदात से कार्यक्रम में कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गयी। इस पर योगी ने कहा कि जब अच्छी खीर बनती है तो कंकड़ आ ही जाता है। उस कंकड़ को निगला नही थूक दिया जाता है। फिलहाल युवक ने सीएम को क्यो काला झण्डा दिखाने का प्रयास इसका अभी तक पता नही चल पाया है। 

Facebook
Twitter
Whatsapp