ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत, 35 लोग घायल

मध्य प्रदेश सतना
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

सतना (मप्र): 17 जुलाई (ए) मध्यप्रदेश के सतना जिले में बुधवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में सात लोगों की स्थिति गंभीर है।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सतना-चित्रकूट मार्ग पर हुई।पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) रोहित राठौर ने बताया कि बरखेड़ा और मचखड़ा गांवों के लोगों का एक समूह ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर चित्रकूट जा रहा था कि तभी बगदरा घाटी में वाहन पलट गया।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में रानी सेन (45) और मीनाक्षी द्विवेदी (15) नामक दो महिलाओं की मौत हो गई तथा 35 से अधिक लोग घायल हो गए।

राठौर ने बताया कि सात लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें सतना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि अन्य लोगों का मझगवां और चित्रकूट के विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे।

FacebookTwitterWhatsapp