पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल,पत्नी की हत्या कर चल रहा था फरार

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने 25000 के इनामी एक हत्यारोपी को देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.यह आरोपी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहा था और गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अफसरों की तरफ से इस पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली भी लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शिकोहाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला किला में जून 2022 में अक्षय पुत्र राम किशन नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नेहा की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. काफी प्रयासों के बाद भी जब वह गिरफ्तार नहीं हुआ तो पुलिस की तरफ से बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था और उसकी सरगर्मी से तलाश भी की जा रही थी. शुक्रवार की रात में पुलिस को मुखबिर जरिए यह जानकारी मिली इनामी बदमाश अक्षय भूड़ा नहर पुल से छीछामई नहर की तरफ जा रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी तो बदमाश ने पुलिस पर कर दिया.पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को भी लगी है.पुलिस ने घायल बदमाश को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया है. सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि अक्षय की क्राइम हिस्ट्री तलाशी जा रही है. उसके खिलाफ हत्या के साथ-साथ पुलिस मुठभेड़ के मामले में कार्रवाई की जाएगी

Facebook
Twitter
Whatsapp