महिला की चाकू घोंपकर हत्या

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

प्रतापगढ़, पांच मई (ए) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में बाजार जा रही एक महिला की मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हीरागंज नहर के पास चाकू घोंपकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकार दी।.

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा ने बताया कि नूरपुर की रहने वाली मालती (45) अपनी बेटी सुहानी (10) के साथ बृहस्पतिवार शाम बाबागंज बाजार जा रही थी, तभी हीरागंज नहर के पास पहुंचने पर मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।.

मिश्रा के मुताबिक, मालती पर हमले के दौरान उसकी बेटी सुहानी ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमारटम के लिए भेजवाया।

मिश्रा के अनुसार, हत्या के पीछे की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्यारों की तलाश में जुटी है।

Facebook
Twitter
Whatsapp