मुख्तार अंसारी परिजनों की 22 करोड़ 23 लाख रुपये की सम्पत्ति हुई कुर्क

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गाजीपुर,11नवम्बर (एएनएस)। प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी परिवार पर शासन प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है।
प्रशासन ने आज वुधवार को जिलाधिकारी एम पी सिंह के आदेशानुसार वहां मुनादी कराते हुए गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी व साले सरजील रजा और अनवर शहजाद की फतेहुल्लहपुर स्थित लगभग 5.50 हेक्टेयर भूमि को कुर्क कर उस स्थल पर इस आशय की नोटिस लगा दी गयी।उप निबन्धक कार्यालय के आकलन के अनुसार उपरोक्त कुर्क भू संपत्ति का अनुमानित मूल्य 22 करोड़ 23 लाख रुपया है।

FacebookTwitterWhatsapp