लंदन-दिल्ली विमान में सवार छह यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, 22 दिसम्बर (ए) ‘एअर इंडिया’ के लंदन से दिल्ली आए विमान में सवार छह यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विमान सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे यहां पहुंचा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ दिल्ली हवाईअड्डे पर पांच यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अन्य विमान में चेन्नई के लिए रवाना हुए एक यात्री की वहां जांच की गई और उसके भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’

नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस का नया प्रकार (स्ट्रेन) सामने आने के मद्देनजर 23 से 31 दिसम्बर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित रहेंगी।

उसने कहा था कि मंगलवार तक ब्रिटेन की उड़ानों से आने वाले सभी यात्रियों की हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच अनिवार्य होगी।

FacebookTwitterWhatsapp