व्यापारी का अपहरण कर बदमाशो ने की हत्या

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

सुलतानपुर , 30 नवम्बर (एएनएस ) । यूपी के सुलतानपुर जिले के एक व्यापारी के कथित रूप से अपहरण के बाद उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, व्यापारी का शव रविवार को प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकई का पुरवा स्थित तालाब के पास सरपत में पाया गया।

विजयभान शुक्ला (45) सुलतानपुर जिले में कुड़वार थाना क्षेत्र के पूरे रघुनाथपुर का निवासी था। वह 28 नवंबर की सुबह कुड़वार से सुलतानपुर सामान लेने आया था। उसने वापसी में शाम को मुरलीनगर बाजार से अपनी पत्नी रेखा से बात की थी, जिसके बाद उसका नम्बर बन्द हो गया। व्यापारी का कोई पता नहीं चलने पर उनकी पत्नी ने एक लिखित शिकायत कोतवाली नगर पुलिस को दी थी और गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

विजयभान शुक्ला का पिछले वर्ष भी 25 अक्टूबर को करौंदिया से अपहरण हुआ था और वह अगले दिन 26 अक्टूबर, 2019 को प्रतापगढ़ जिले में चिलबिला रेलवे क्रासिंग के पास बेहोशी की हालत में मिला था।

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp