एसआईआर मामले में न्यायालय ने साहसिक तरीके से संविधान को बरकरार रखा: कांग्रेस

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 14 अगस्त (ए)) कांग्रेस ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्देश की सराहना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि शीर्ष अदालत ने संविधान को स्पष्ट, मजबूत और साहसिक तरीके से बरकरार रखा है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि यह आशा की एक किरण भी है।उच्चतम न्यायालय ने बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण मामले में निर्वाचन आयोग से बृहस्पतिवार को कहा कि वह मसौदा मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख मतदाताओं की पहचान 19 अगस्त तक उजागर करे और 22 अगस्त तक अनुपालन रिपोर्ट सौंपे।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने भारत के संविधान को स्पष्ट, मजबूत और साहसिक तरीके से बरबरार रखा है। यह प्रधानमंत्री और उनके समर्थकों की चालों से हमारे गणराज्य को बचाने की एक लंबी लड़ाई है, लेकिन बिहार एसआईआर मुद्दे पर आज का उच्चतम न्यायालय का फैसला उम्मीद की एक किरण है।’’

उन्होंने कहा कि यह एक पहला बहुत बड़ा कदम है।