अयोध्या , 03 अगस्त (एएनएस )।अयोध्या में राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के पुजारी भी कोरोना से संक्रमित होते जा रहे हैं। अब एक और सहायक पुजारी प्रेम कुमार तिवारी भी कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। इसके पहले सहायक पुजारी प्रदीप दास भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है इसके बाद भी उन्हें अभी पूजा से दूर रखा गया है।
राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। इन्हीं चार पुजारियों में से दो को कोरोना हाे चुका है। पहले प्रदीप दास और अब प्रेम कुमार तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। प्रदीप दास को होम क्वारनटीन कर दिया गया था। इसके अलावा पहले मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिन्हें क्वारनटीन किया गया है।