अयोध्या-पुणे 22 जुलाई (एएनएस)।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।
पुणे में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए गोविंद देव गिरी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए 150 मेहमान समेत 200 लोगों को आमंत्रित किया गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भूमि पूजन से पहले, पीएम मोदी भगवान राम और हनुमान गढ़ी मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा करेंगे। सभी मुख्यमंत्रियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।’