असम विधानसभा का सत्र 31 अगस्त से

राष्ट्रीय
Spread the love

गुवाहाटी, 29 जुलाई एएनएस)। असम विधानसभा का सत्र 31 अगस्त से आयोजित किया जाएगा।

सरकारी विज्ञप्ति में बुधवार को कहा गया कि सत्र सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा।

असम विधानसभा के प्रधान सचिव एम कुमार डेका ने संपर्क करने पर बताया कि कार्यमंत्रणा समिति (बीएसी) सत्र की अवधि पर फैसला करेगी।

डेका ने कहा, ” बीएसी की बैठक 18 अगस्त को होगी और सत्र तथा इसमें होने वाले कार्यों को अंतिम रूप देगी। इसे मानसून सत्र कहा जाएगा या नहीं, इसका फैसला भी बीएसी करेगी।”