आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 13,400 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

अमरावती, 30 मई (ए) आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13 हजार 400 नए मरीज मिले, जबकि महामारी से 94 और रोगियों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 21,133 लोग संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद राज्य में कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 15 लाख से ज्यादा हो गई। वहीं, पिछले एक सप्ताह से नए मामलों में भी कमी आ रही है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 13,400 नए मरीज मिले, जबकि 94 रोगियों की मौत हो गई।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,85,142 हो गई है और इनमें से 15,08,515 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण की वजह से अब तक 10,832 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 1,65,795 मरीजों का उपचार चल रहा है।

राज्य में सबसे ज्यादा 2,598 नए मामले पूर्वी गोदावरी जिले से सामने आए हैं। इसके बाद चित्तूर से 1,971, अनंतपुरामु से 1,215 और विशाखापत्तनम से 1,054 नए मामले सामने आए हैं।