श्रीनगर,10 अगस्त एएनएस । जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों की गोली के शिकार हुए बीजेपी नेता अब्दुल हमीद की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई । अब्दुल हमीद को रविवार सुबह आतंकियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उन्हें श्री महाराजा हरी सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बताया था कि मॉर्निंग वॉक के दौरान अब्दुल हमीद को गोली मारी गई थी।