इजराइल की ओर दागे ईरान के 80 से अधिक ड्रोन नष्ट किए : अमेरिका अंतरराष्ट्रीय April 15, 2024Asia News ServiceSpread the loveवाशिंगटन: 15 अप्रैल (ए) अमेरिका ने इजराइल पर ईरान द्वारा छोड़े गए 80 से अधिक ड्रोन और कम से कम छह बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराया। पेंटागन ने रविवार को यह जानकारी दी।