ईडी ने धन शोधन मामले में कर्नाटक के कांग्रेस विधायक नानजेगौड़ा के परिसरों पर छापे मारे राष्ट्रीय January 8, 2024January 8, 2024Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु,आठ जनवरी (ए)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में कर्नाटक कांग्रेस विधायक के. वाई. नानजेगौड़ा और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसरों पर सोमवार सुबह छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।