नयी दिल्ली, 31 अगस्त (ए) हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति देने में 200 करोड़ रुपये के कथित घोटाले से जुड़े एक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में राज्य के उच्च शिक्षा निदेशालय का एक पूर्व अधिकारी भी शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।.
