लखनऊ, 06 अगस्त (एएनएस ) उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान अलग-अलग हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई ।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि सबसे अधिक पांच सेंटीमीटर बारिश (दूधी) सोनभद्र में रिकार्ड की गयी। झांसी, बरेली के बहेड़ी में चार-चार सेंटीमीटर, काल्पी (जालौन), बांदा में तीन-तीन, चित्रकूट, चुनार, मिर्जापुर, ललितपुर, हमीरपुर, और गोरखपुर में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा हुई ।
विभाग ने बताया कि राज्य में बुधवार को सबसे अधिक 36. 8 डिग्री सेल्सियस तापमान इटावा में दर्ज किया गया ।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के बारे में पूर्वानुमान जताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है ।