उत्तर प्रदेश में दो बहनों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश सीतापुर
Spread the love

सीतापुर (उप्र), एक अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के लहरपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो बहनों ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों बहनें बेहड़ा कोदरा गांव में अपने घर में अकेली थीं, जबकि उनके परिवार के सदस्य खेतों में काम कर रहे थे।

सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रकाश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पायल (19) और मुस्कान (17) नाम की लड़कियों ने साड़ी की मदद से छत में लगे हुक से फांसी लगा ली।उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में कानूनी कार्यवाही चल रही है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया गया कि दोनों बहनें घर पर अकेली थीं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य खेतों में काम कर रहे थे, तभी यह घटना हुई।

एएसपी कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जबकि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात है।