ऑटो पलटने से एक छात्रा की मौत, छह अन्य घायल

उत्तर प्रदेश बलिया
Spread the love

बलिया: 29 नवम्बर (ए) बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक ऑटो रिक्शा के पलट जाने से उसमें सवार एक छात्रा की मौत हो गयी और छह अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार, उभांव थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के समीप शुक्रवार की सुबह अचानक एक मोटरसाइकिल सवार के सामने आ जाने पर उसे बचाने के प्रयास में सवारियों से भरा एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक छात्रा शिल्पी मौर्य (21) की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। घायलों में ऑटो चालक के अलावा पांच अन्य यात्री हैं।सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।

थाना प्रभारी विपिन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।