जयपुर: 27 अगस्त (ए) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) या एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) में से किसे लागू करेगी ताकि कर्मचारियों में व्याप्त असमंजस दूर हो।
गहलोत ने इस बारे में ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘राजस्थान के कार्मिकों के हित एवं उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार ने 2022 में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू की थी। अब भारत सरकार ने एकीकृत पेंशन योजना ला दी है जिसके बाद राज्य के कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति है। वे जानना चाहते हैं कि यहां सरकार ओपीएस जारी रखेगी या यूपीएस लागू करेगी। इस पर राज्य सरकार अविलंब स्थिति स्पष्ट करे जिससे कार्मिक बिना किसी तनाव के अच्छे से काम कर सकें।’