नोएडा , 30 नवंबर (एएनएस )। यूपी के नोएडा में जेवर थाना क्षेत्र के डुडेरा गांव में नल लगाते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि डूडेरा गांव में रविवार रात को तीन लोग नल लगा रहे थे। इसी बीच, लोहे का पाइप वहां से गुजर रहे बिजली के तार से छू गया और करंट लगने से तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए।
उन्होंने बताया कि तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो की हालत नाजुक बनी हुई है।