प्रतापगढ़ 14 अप्रैल, (ए) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर नवाबगंज थाना क्षेत्र के पैढ़ापुर (जनवामऊ) में बृहस्पतिवार को सिंचाई के दौरान बाड़ के करंट की चपेट में आने से विवाहिता एवं किशोर की मौत हो गयी, जबकि किशोरी झुलस गयी है l.
