श्रीनगर, एक अगस्त एएनएस)। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों को सड़क किनारे शनिवार को एक हथगोला पड़ा मिला।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में मुख्य चौक के समीप सड़क किनारे सुबह साढ़े दस बजे हथगोला पड़ा देखा।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और हथगोले को निष्क्रिय कर दिया गया।