लखनऊ: 25 अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर आयोजित की गई जिसमें छह लाख 78 हजार 767 अभ्यर्थी दो पालियों में शामिल हुए।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, रविवार को पुलिस ने 12 प्राथमिकियां दर्ज कीं और पेपर लीक और रजिस्ट्रेशन के बारे में अफवाह फैलाने समेत विभिन्न अपराधों के लिए 14 लोगों को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारियां कानपुर, झांसी, बलरामपुर, जौनपुर और अलीगढ़ में की गईं।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने कहा, ‘तीन दिनों में 19,84,645 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।’परीक्षा केंद्रों पर जांच प्रक्रिया के दौरान 318 संदिग्धों की पहचान की गई, जिनमें से सभी को इम्तिहान देने की इजाजत दी गई।उन्होंने कहा कि बोर्ड गहन जांच के लिए प्रतिबद्ध है और इन व्यक्तियों की आगे की जांच करेगा।उनके मुताबिक, पिछले तीन दिनों में पुलिस ने शांतिपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर 29 मुकदमे दर्ज किये और 40 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।कृष्ण ने कहा, ‘अकेले तीसरे दिन दो पालियों में छह लाख 78 हजार 767 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली में तीन लाख 37 हजार 647 उम्मीदवार और दूसरी पाली में तीन लाख 41 हजार 120 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे।’
शुक्रवार से शुरू हुई पांच दिवसीय परीक्षा 31 अगस्त को समाप्त होगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) के अनुसार परीक्षा पांच दिनों – 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस के 60 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए यह भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। इन पदों पर पिछली 17 और 18 फरवरी को परीक्षाएं हुई थीं लेकिन पेपर लीक होने के आरोपों के कारण उसे रद्द कर दिया गया था।
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को मुफ्त बस सेवाएं प्रदान कर रहा है।