मुजफ्फरनगर, 28 जुलाई (एएनएस )। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तेज गति से आ रही कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कामिल(27) और परवीन(25) के रुप में हुई।
कांधला पुलिस थाने के प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया ।