कार खाई में गिरने से पीएसी जवान समेत दो लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

पौड़ी (उत्तराखंड): 29 दिसंबर (ए) जिले के रिखणीखाल प्रखंड में रविवार को एक कार खाई में गिरने से पीएसी जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

यहां जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि रिखणीखाल-सिद्धखल मार्ग पर बयेला मल्ला गांव के पास कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।