कार-जीप की टक्कर में तीन लोगों की मौत झाबुआ मध्य प्रदेश August 8, 2022Asia News ServiceSpread the loveझाबुआ (मप्र), आठ अगस्त (ए) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में कार एवं जीप की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।