कोलकाता, 23 अगस्त (ए) कोलकाता में एक चलती बस के चालक की रविवार को उस वक्त मौत हो गई, जब केबिन का दरवाजा अचानक से खुल जाने से वह नीचे गिर गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सरकारी बस जब बायीं तरफ मुड़ रही थी, तभी चालक गिर गया। उन्होंने बताया कि बस रुकने से पहले एक पेड़ से टकरा गयी ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद चालक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि घटना में बस के कंडक्टर को चोट आयी है, लेकिन उसकी स्थिति स्थिर है।
अधिकारी ने बताया कि घटना के समय बस में सवार सभी दस यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है।