आगरा: 13 अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को खेत की मेड़ को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बरहन थाने के गोहीला गांव में दो पक्षों के बीच एक-दूसरे पर लाठियों और डंडो से हमला किया गया।उन्होंने बताया कि गोहिला गांव में रहने वाले पूर्व प्रधान के बेटे राघवेंद्र और धर्मवीर पक्ष के बीच खेत की मेड़ को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों ओर से लाठी- डंडों से हमला किया गया।
उन्होंने बताया कि राघवेंद्र ने आरोप लगाया कि वह अपने खेत पर घूमने गया था कि तभी धर्मवीर के साथ आए कृष्ण, रवि, भोला, गौरव आदि ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
बरहन थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से घायल हुए लोगों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।