गेम खेलने के दौरान बने दोस्त से मिलने के लिए घर से भागी लड़िकयों को पुलिस ने ढूंढा

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून: चार फरवरी (ए) ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेलने के दौरान बने मित्र से मिलने के लिए घर से भागीं दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने पंजाब जिले के विकासनगर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने यहां बताया कि 13 और 17 वर्षीय दोनों लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पंजाब के राजपुरा में बस स्टैंड पर ढूंढ निकाला गया और वहां से यहां लाकर उनके परिजनों के सुपर्द कर दिया गया।