ANS NEWS-
रायपुर,24 जुलाई (एएनएस)। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6370 हो गई है। वहीं बृहस्पतिवार को पांच लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को 116 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें रायपुर से 91, सरगुजा से नौ, राजनांदगांव से छह, कोरबा से तीन, महासमुंद और बिलासपुर से दो-दो तथा दुर्ग, सूरजपुर और कांकेर से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात तक रायपुर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला समेत चार लोगों की मृत्यु हुई है।