श्रीनगर,01 अगस्त एएनएस । जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 10 और कोविड-19 मरीजों की मौत होने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 388 हो गई है। वहीं, इस अवधि में 613 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,972 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सभी 10 मौतें कश्मीर घाटी में हुई हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिन 613 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई उनमें 468 कश्मीर के और 145 जम्मू क्षेत्र के रहने वाले हैं।