नयी दिल्ली, 18 अगस्त (ए) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अपने श्रीलंकाई समकक्ष दिनेश गुणवर्द्धने से बात की और उन्हें पुन: विदेश मंत्री के पद पर नियुक्ति किये जाने को लेकर बधाई दी ।
जयशंकर ने कहा कि वह गुणवर्द्धने के साथ करीबी रूप से काम करने को आशान्वित हैं ताकि अपनी साझेदारी को ऊंचाइयों तक ले जा सके ।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ श्रीलंका के विदेश मंत्री डी सी आर गुणवर्द्धने को फोन कर पुन: नियुक्ति के लिए बधाई दी । अपनी साझेदारी को काफी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिये उनके साथ करीबी रूप से काम को लेकर आशान्वित हूं । #पड़ोस प्रथम ।’’ गौरतलब है कि पिछले सप्ताह श्रीलंका के नये मंत्रिमंडल के शपथ में गुणवर्द्धने को पुन: विदेश मंत्री बनाया गया था ।