ट्रंप ने भारत को ‘वित्तपोषण’ पर फिर हमला बोला, कांग्रेस ने कहा – ‘मित्र’ के दावों का खंडन करें मोदी

राष्ट्रीय
Spread the love

न्यूयॉर्क/दिल्ली: 22 फरवरी (ए) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों में चौथी बार दावा किया कि बाइडेन प्रशासन ने भारत को ‘‘मतदान प्रतिशत बढ़ाने’’ के लिए 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कोष आवंटित किया था, जिस पर कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई और उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले पर ‘‘अपने मित्र’’ से बात करने और आरोप का दृढ़ता से खंडन करने का आग्रह किया।

विपक्षी दल ने विकास एजेंसियों, सहायता तंत्रों और बहुपक्षीय मंचों द्वारा भारत को दी जा रही धनराशि पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। पार्टी ने विश्वसनीय नागरिक समाज के सदस्यों, गैर सरकारी संगठनों और राजनीतिक दलों के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए आरएसएस-भाजपा और “उनके पारिस्थितिकी तंत्र” के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की