कौशांबी, 23 दिसंबर (ए)। यूपी के कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक एवं ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पिपरी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश परिहार ने बताया कि आज पूर्वान्ह मनौरी तिल्हापुर मोड़ पर चलौली गांव के पास एक ट्रक एवं ऑटो के बीच टक्कर हो गई।उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोहित (20), अरविंद (25), सैंडल, नर्मदा, विनय, संतलाल, दिनेश, सतोली एवं मंगली गंभीर रूप से घायल हो गए तथा पुलिस ने गंभीर रूप से अरविंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं शेष आठ घायलों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि ऑटो में सवार सभी लोग मजदूर थे तथा मजदूरी करने प्रयागराज जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि मोहित की प्रयागराज के एस आर एन अस्पताल में तथा अरविंद कुमार की जिला अस्पताल कौशांबी में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। उनका कहना था कि मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।