गुरुग्राम, चार दिसंबर (ए) हरियाणा के गुरुग्राम में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर बिलासपुर के करीब वाहनों की भिड़ंत में बीएमडब्ल्यू और हार्ले डेविडसन जैसी महंगी मोटरसाइकिलों पर सवार दो कारोबारियों की मौत हो गई। यह हादसा ट्रक चलाक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के चलते हुआ। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।.
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह पौने दस बजे यह दुर्घटना हुई जिसमें दो कार और एक अन्य ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ।.बिलासपुर पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने कहा,” इस हादसे में दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई जबकि हमारे पास किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। ट्रक के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जो फरार है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
दोनों मृतक दोस्तों के एक समूह का हिस्सा थे जो अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जा रहे थे।
मृतकों की पहचान दिल्ली के पंजाबी बाग में नॉर्थ एवेन्यू रोड निवासी प्रशांत नरूला और गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 निवासी परमित सूद के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि प्रशांत नरूला की हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल उनकी कंपनी ‘नरूला उद्योग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम पर पंजीकृत है। जबकि परमीत सूद की बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल उनकी कंपनी ‘क्लाइमेक्स ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम पर पंजीकृत है।
दिल्ली निवासी मुकुल कुमार भी इस समूह का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि सात लोग रविवार को अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर यात्रा कर रहे थे।
कुमार ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि नरूला और सूद उनसे आगे थे जबकि अन्य चार साथी उनसे दो-तीन किलोमीटर पीछे थे।
शिकायतकर्ता ने कहा,”जब वे करीब सुबह पौने दस बजे एक्सप्रेस के टोल प्लाजा से एक किलोमीटर दूर थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बिना कोई संकेत दिए सड़क के बीचोंबीच ब्रेक मार दिए जिससे एक आई20 कार ट्रक से टकरा गई और फिर एक बीएमडब्ल्यू कार आई20 से टकरा गई।”
उन्होंने कहा कि पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक भी बीएमडब्ल्यू कार से टकरा गया और इसके पीछे आ रहे नरूला और सूद की मोटरसाइकिल इस दुर्घटना के चपेट में आ गई।
कुमार ने कहा कि एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर रहे अन्य लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और ट्रक को जब्त कर लिया।पुलिस ने कहा कि ट्रक के चालक के खिलाफ रविवार को बिलासपुर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज रफ्तार में वाहन चलाना), 304 ए (लापरवाही से मौत का मामला), 427 (नुकसान पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।