धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 17 अगस्त (ए) तिब्बत की निर्वासित संसद का 16वां सत्र कोविड-19 महामारी के चलते अगले वर्ष मार्च तक स्थगित किया गया है। यह 16 से 24 सितम्बर 2020 तक प्रस्तावित था।
संसद के अध्यक्ष पेमा जुंगनी और उपाध्यक्ष आचार्य येशी फुंसोक ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।
जुंगनी ने कहा, ‘‘वुहान में उत्पन्न कोविड-19 के कारण दुनिया भर में उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया है।’’
संसद के कुछ अधिकारियों ने कहा कि भले ही सितम्बर में सत्र का आयोजन नहीं होगा लेकिन तिब्बत की निर्वासित संसद महत्वपूर्ण मुद्दों पर बिना किसी लापरवाही के विचार करेगी।