तेंदुए ने पांच साल के बच्चे की जान ली

राष्ट्रीय
Spread the love

छोटा उदयपुर, चार अगस्त (एएनएस ) गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में एक तेंदुए ने पांच साल के बच्चे की जान ले ली।

उप वन संरक्षक निलेश पांड्या ने मंगलवार को बताया कि पावी जेतपुर ताल्लुका के उमरवा गांव में वंश राठवा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया।

पांड्या ने कहा, ” तेंदुए ने बच्चे की गर्दन अपने मुंह में दबा ली और उसे घसीटने की कोशिश की। हालांकि बच्चे के पिता ने उसे बचाने के लिए पशु पर पत्थर मारे। बच्चे के गले पर गहरा जख्म आया और अस्पताल ले जाने के रास्ते में उसकी मौत हो गई।”

उन्होंने बताया, ” उमरवा गांव वन क्षेत्र के पास स्थित है। तेंदुआ शिकार और पानी की तलाश में भटककर शायद वहां आ गया था। क्षेत्र में इस साल कम बारिश हुई है।”

पांड्या ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पांच पिंजड़े और ट्रेप कैमरे लगा दिए गए हैं और वनकर्मी नजर रख रहे हैं।