तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी, दो युवकों की मौत राष्ट्रीय December 6, 2024December 6, 2024Asia News ServiceSpread the loveजींद: छह दिसंबर (ए) हरियाणा के जींद जिले में एक तेज रफ्तार कार सफीदों-असंध बाईपास के किनारे बनी एक दुकान में जा घुसी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।