भोपाल, 14 अक्टूबर (ए) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में नौकरशाहों से निष्पक्ष और निडर होकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर उन मामलों में सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी जहां राज्य सरकार ने उनके साथ गलत किया है।