दिल्ली में भगवान राम, अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति वाले झंडों, पोस्टरों की मांग बढ़ी राष्ट्रीय January 13, 2024January 13, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 13 जनवरी (ए) राष्ट्रीय राजधानी के व्यापारी अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम और मंदिर की प्रतिकृतियों वाले भगवा झंडों और पोस्टरों की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।