दिल्ली में शीत लहर की चेतावनी, दो दिन तक घने कोहरे का अनुमान

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली,29 दिसंबर (ए)।मौसम विभाग ने शुक्रवार को शीत लहर की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगले दो दिन तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में “घना से बहुत घना कोहरा” रहने का अनुमान है।

शहर के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में आज सुबह न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो साल में राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी के महीने में दर्ज सबसे कम तापमान है. शनिवार को सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

उत्तर-पश्चिम भारत और देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे सड़क, रेल और उड़ानें प्रभावित हुईं.

घने कोहरे के कारण सुबह साढ़े पांच बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) के पास पालम वेधशाला में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गई.

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने ट्वीट किया कि कैटगैरी-III श्रेणी के अनुरूप न होने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.