मुरादाबाद, 11अगस्त एएनएस। यूपी के मुरादाबाद जिले के मूढ़ापांडे इलाके में सोमवार देर रात दिल्ली से बहराइच जा रही एसी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से हादसे में बस चालक समेत 15 यात्री घायल हो गए । इनमे से 10 को मूंढापांडे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से एक निजी एसी बस सोमवार रात 42 सवारी लेकर बहराइच के लिए निकली थी। रात 11:30 बजे बस मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलपतपुर फ्लाईओवर के पास पहुंची थी तभी उसके सामने से आ रही लकड़ी लदी ट्राली को बचाने के चक्कर में बस चालक ने तेजी से ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे चल रहा तेज रफ्तार ट्रक उसमे जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस सामने से आ रही ट्राली से जा टकराई। तेज धमाके और झटका लगने से बस के अंदर सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में दलपतपुर चौकी प्रभारी विनोद कुमार गोले टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को मूंढापांडे सीएचसी पहुचाया। हादसे में करीब 15 लोगों को चोट आई है। 10 लोगों को अधिक चोट आने के कारण सीएचसी में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस की सवारियों को दूसरे वाहन से आगे भिजवाने का इंतजाम किया गया है।